कोविड-19 : कोरोना की वजह से इंग्लैंड का भारत दौरा अगले साल तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कंफर्म करते हुए बताया है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज को अगले साथ तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इंग्लैंड को इस साल भारत दौरे पर आना था जहां उन्हें तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी लेकिन इसकी जगह आईपीएल होने और कोरोना वायरस की वजह से इस दौरे को आगे बढ़ाया गया है।

BCCI ने एक बयान में कहा कि बीसीसीआई और ईसीबी मिलकर 2021 का शेड्यूल देखेंगे जिसमें जनवरी के आखिर से मार्च के आखिर तक इंग्लैंड की टीम भारत का पूर्ण दौरा कर सके। भारतीय टीम को 2021 की गर्मियों में इंग्लैंड का टेस्ट दौरा करना है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा कि क्रिकेट की बहाली की तरफ बढते हुए BCCI और ECB तारीखवार शेड्यूल बनाने की प्रक्रिया में हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज पर सभी की नजरें रहती है। दोनों टीमों के बीच मुकाबले काफी कठिन और रोमांचक होते हैं। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख से अधिक हो गए हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.