सोनिया- राहुल गाँधी दूसरों को नसीहत देने से पहले रायबरेली का हाल देखिए, टीकाकरण में सबसे पीछे, 1% आबादी को भी पूरी तरह से नहीं लगे टीके

न्यूज़ डेस्क। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी तेजी से देश के सभी लोगों के टीकाकरण की मांग कर रहे हैं। गांधी परिवार हर रोज ट्वीट कर मोदी सरकार को टीकाकरण को लेकर तरह-तरह की नसीहतें देता हैं, लेकिन सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में टीकाकरण के आंकड़े बेहद चिंताजनक है। राज्य की जनसंख्या के आधार पर देखें तो रायबरेली जिले में टीकाकरण की दर सबसे कम है। शायद देश के लिहाज से भी टीकाकरण दर के मामले में यह जिला सबसे नीचे है।

करीब 39 लाख की आबादी वाले रायबरेली में अब तक केवल 2.12 लाख डोज दिए गए हैं। इनमें से 1.81 लाख पहले डोज हैं। इस लिहाज से जिले की केवल 4.6 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन मिली है। राज्य की टीकाकरण दर 9 प्रतिशत की तुलना में यह आंकड़ा लगभग आधा है। यहां दूसरा डोज पाने वालों की संख्या 32 हजार 263 है। इसका मतलब है कि अब तक एक प्रतिशत आबादी का भी पूरी तरह से टीकाकरण नहीं हो सका है। लोगों के मुताबिक स्थानीय सांसद और कांग्रेस की तरफ से टीकाकरण को लेकर कोई प्रोत्साहन नहीं दिया गया है। यहां तक कि उन्हें पता भी नहीं है कि उनकी सांसद सोनिया गांधी को टीका लगा है या नहीं। विपक्षी दलों और राजनेताओं की तरफ से फैलाए गए भ्रम की वजह से लोग टीका लगाने से डर रहे हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.