न्यूज़ डेस्क। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर कुछ-न-कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जिससे पता चलत है कि देश के बारे में उनकी जानकारी कितनी कम है। यहां तक कि उनके सलाहकार उनको पूरी ट्रेनिंग देकर प्रेस वार्ता में लाते हैं, फिर भी वो ऐसा बयान दे देते हैं, जिससे वे उपहास के पात्र बन जाते हैं। फिर उन्होंने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान गलती कर दी और लोगों के निशाने पर आ गए। उन्होंने कहा कि शंभू बॉर्डर पर केंद्र सरकार किसानों पर आक्रमण कर रही है, जो गलत है। अब लोग राहुल गांधी से पूछ रहे हैं कि देश में शंभू बॉर्डर कहां है?
Live- सत्याग्रही किसानों के समर्थन में मेरी प्रेस वार्ता। https://t.co/i1dGV8el1n
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 29, 2021
ये शंभू बॉर्डर कहां है बे? pic.twitter.com/HJKYRqly6A
— iMac_too (@iMac_too) January 29, 2021
अब ये 'शंभू बॉर्डर' कहाँ हैं भाई? 🤣😜
अरे कोई जूता दो मेरा 👞👞
यार बोलने से पहले प्रैक्टिस क्यों नही कर लेते ? pic.twitter.com/thsPbbVVWq— अभिषेक कुमार सिंह (मोदी का परिवार) (@Abhishek834028) January 29, 2021
https://twitter.com/meenu13hindu/status/1355147916965412868?s=20
आलू से सोना बनाने वाली मशीन, ढाई हजार 500 और पिछत्तीस के बाद पपुआ का एक और धमाका शंभू बॉर्डर
पता नहीँ है कि #सिंघु_बॉर्डर है कि #शम्भू_बॉर्डर और चले किसान आंदोलन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने
तरस आता है उन लोगो पर जो इस महामूर्ख को नेता मानते है pic.twitter.com/DWC1MfANO3
— राहुल हिन्दुस्तानी 🇮🇳 (@Im_Ricky_in) January 29, 2021
प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि आप मुझे एक बात बताइए किसानों को, 50 किसानों को रेड फोर्ट के अंदर किसने जाने दिया और क्यों जाने दिया? राहुल गांधी के इस बायन के बाद सोशल मीडिया पर लोग खूब मजे ले रहे हैं। लोग राहुल गांधी से लाल किले में किसानों की संख्या के बारे में जानकारी मांग रहे हैं।
फ़न हित में जारी – Entertainment 😆😆
मजाल है कि भाई मुँह खोले और कोई नया आईटम ना पेश करे इस बार का आईटम है – शंभू बार्डर !! #RahulGandhi #Singhu #FarmersProtest pic.twitter.com/asT1eySUc3— Pankaj Upadhyay (@pankaju17) January 29, 2021
#कृपया_ध्यान_दे…😯#शंभू_बॉर्डर का पता बताने वाले पहले 500 सो
भक्तों को फोलोबैक करेंगे.! 😋🤔😂— किरन जैन ( देशभक्त ) ( मोदी का परिवार )🇮🇳 🚩 (@JainKiran6) January 29, 2021
रावण लाख बुरा था लेकिन पप्पू की तरह माल फूंक कर कभी सिंधु बॉर्डर को शंभु बॉर्डर नही बोलता था..!!🤣😝
— अजय कुमार (@ajaykumar04442) January 29, 2021
भैस की आंख👁
राहुल गांधी अपना मुँह ओर कोई नया टोटका ने मिले कभी ऐसा हुआ है आज तक😉😆😆
शंभू बॉर्डर😂😂😂😂 ये एक दिन हंसा हंसा के सबको संता बंता बणा देगा
— राजस्थानी 🧡विलायती बाबू🧡 (@sihagrakesh2013) January 29, 2021
लो जी राहुल बाबा की एक और खोज शंभू बॉर्डर..🤔🤔
बंदा मुँह खोले और कोई नई खोज ना हो ये हो ही नही सकता..😂😂— ज्योति विश्वकर्मा (@khush2994) January 29, 2021
यह शिव शंभु की हि कृपा है….#शंभु_बॉर्डर @RahulGandhi महोदय रट्टा तो अच्छे से मारो… 😶
— Asha Nakum (Modi Ka Parivar) (@AshaNakumBJP) January 29, 2021