न्यूज़ डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों रोजाना ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधते हैं। शनिवार को भी एक खबर की क्लिपिंग को ट्वीट कर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। लेकिन राहुल को सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा।
जो कहता था गंगा ने बुलाया है,
उसने माँ गंगा को रुलाया है। pic.twitter.com/ArGeuxVmEN— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 15, 2021
इस ट्वीट पर बड़ी संख्या में लोगों ने राहुल को लताड़ लगाई और उनकी पार्टी के कारनामों को याद दिलाया।-
राहुल को PM बनाने हेतु MOU साइन कर चूका चीन,वो हर प्रयास कर रहा है जिससे वो नेहरू शासन की तरह भारतीय भूभाग का अधिग्रहण करता रहे | इसके लिए डोकलाम हमला हो या वुहान वायरस से भारतीयों को मौत देना हो | सब स्वीकार्य है |
राहुल गाँधी उसके इन कार्यों से काफी जोशीले व प्रसन्न है 🙏🙏
— Baliram Yadav (@Baliramyadav007) May 15, 2021
https://twitter.com/Sanataniiii/status/1393435023265570819?s=20
134 साल पुरानी कांग्रेस और 72 साल
पुराने पाकिस्तान को 7 साल में ही भिखारी
बना देने वाले "मोदी" को कुछ लोग राजनीति
सिखा रहे हैं मोदी इस्तीफा दो???
🤣🤣🤣@INCIndia— अभिषेक द्विवेदी (मोदी का परिवार) (@Abhishek_9393) May 15, 2021
https://twitter.com/Ravindr14670837/status/1393464463014064130?s=20
में राहुल गाँधी जी से पूछना चाहूँगा की मोदी जी थोड़े कह रहे हैं कि लाशों को नदी में बहाओ।
और मरने वालों की जड़ क्या मोदी ही है, क्या या मोदी ही मार रहा है सबको
कांग्रेस ने 75 सालो से क्या कान्दे उगाये थे क्या।
आज अकेला खड़ा है ।
पूछता है भारत
पूछता है लोकेश राजपूत राजस्थान से— Lokesh_lodha_Rajput (@LokeshK40215843) May 15, 2021