लोकसभा सांसद राहुल गांधी बने शेफ, यूट्यूब चैनल के शो पर बनाया रायता खाई बिरयानी

न्यूज़ डेस्क। कांग्रेस नेता और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में सक्रिय हैं। हाल ही में जब वह चेन्नई में थे तो उन्होंने यूट्यूब पर लोकप्रिय कुकिंग चैनल के सदस्यों के साथ कुकिंग की। यूट्यूब के लोकप्रिय चैनल Chefs of the Village Cooking Channel (VCC) के सदस्यों के साथ राहुल गांधी कुकिंग करते हुए नजर आए। ज्ञात हो कि ये सभी कुक पुडुकोट्टी जिले के रहने वाले हैं और ये मुख्य रुप से किसान हैं, जिन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है जोकि काफी लोकप्रिय है।

VCC के सदस्यों को भी इस बात का यकीन नहीं था कि राहुल गांधी उनके साथ कुकिंग करेंगे। VCC के सदस्यो को कुकिंक सेशन के लिए बुलाया गया था, लेकिन जब उन्हें यह बताया गया कि यह कुकिंग सेशन राहुल गांधी के साथ होगा तो उन्हें इस बात का यकीन नहीं हो रहा था। VCC के सदस्य वी सुब्रमण्यम ने कहा कि हम यह जानकर काफी रोमांचित थे के राहुल गांधी हमसे मिलना चाहते हैं, उन्होंने हमारे कुछ वीडियो भी देख रखे हैं।

गौरतलब है कि VCC को वी सुब्रमण्यम अपने चचेरे भाइयों वी मुरुगसन, वी अय्यनर, जी तमिलसेल्वम और टी मुथुमनिकम के साथ मिलकर चलाते हैं। इसके अलावा सुब्रमण्यम के दादा और पूर्व कैटरर एम पेरियथंबी भी इस चैनल में शामिल हैं। व की टीम करूर में कुकिंग शो के एपिसोड की शूटिंग के लिए पहुंची। सुब्रमण्यम ने बताया कि हमारी योजना थी कि राहुल अन्ना हमे शुरू से कुकिंग एपिसोड में ज्वाइन करेंगे और हम मिलकर मशरूम बिरयानी बनाएंगे, लेकिन व्यस्त कार्यक्रम की वजह से राहुल अन्ना थोड़ा देर से पहुंचे, जब हम रायता बना रहे थे तो वो शो में आए और हमारे साथ कुकिंग की। यह दिल जीतने वाला अनुभव था कि कितनी आसानी से राहुल अन्ना हमारे साथ घुलमिल गए।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे राहुल गांधी कुकिंग कर रहे हैं और तमिल शब्द बोल रहे हैं, राहुल वीडियो में कहते हैं कि मुझे भी कुक करना पसंद है। राहुल गांधी के साथ इस दौरान करूर से कांग्रेस सांसद एस जोथीमनी भी थीं, जिन्होंने अनुवाद में राहुल की मदद की। कांग्रेस सांसद ने कहा कि VCC के लोगों से मैं काफी प्रेरित था, यह देख के खुशी हो रही है कि ये लोग कैसे लोगों को पैसा कमाने में मदद कर रहे हैं। राहुल गांधी ने पहले से ही यूट्यूब पर इनके वीडियो देखे हैं, ऐसे में इन लोगों से इस तरह से मिलना अच्छा अनुभव था।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.