कोलकाता कॉलेज की मेरिट लिस्ट में सनी लियोन का नाम टॉप पर, मचा बवाल

कोलकाता। यहां के एक कॉलेज में ऑनलाइन ऐडमिशन प्रक्रिया के दौरान काफी हो हल्ला मचा हुआ है। दरअसल BA में प्रवेश पाने के लिए जारी हुई पहली लिस्ट में सबसे ऊपर बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सनी लियोन का नाम दिया गया। यह सब आशुतोष कॉलेज की बीए में प्रवेश के लिए जारी की गई लिस्ट में हुआ, जो वेबसाइट पर थी। लिस्ट में नाम के साथ एप्लीकेशनआईडी, रोल नंबर, क्लास 12 की बोर्ड एग्जाम्स में सर्वश्रेष्ठ चार सब्जेक्ट्स मे मिले मार्क्स भी दिए गए थे।

कॉलेज के एक अधिकारी ने कहा, “यह किसी शरारती व्यक्ति का काम है क्योंकि किसी ने जानबूझकर लियोन के नाम से गलत आवेदन जमा किया है। हमने प्रवेश विभाग से इसे सही करने के लिए कहा है। हम इस घटना की जांच भी करेंगे।” इस घटना से शिक्षाविदों के बीच ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

ज्ञात हो कि इससे पहले, सनी लियोन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई थीं, जब एक न्यूज एंकर ने कहा कि सनी देओल की जगह लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सनी लियोन भाजपा में शामिल हुई थीं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.