न्यूज़ डेस्क। कोरोना महामारी को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की लापरवाही को लेकर लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना से निपटने में विफल रहे हैं। केजरीवाल सरकार ने अपनी नाकामी का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ने की कोशिश की। उन्होंने दिल्ली के लिए जरूरत से ज्यादा मैट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की। केजरीवाल ने पहले कहा कि दिल्ली को 700 मैट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, फिर उनकी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने कहा कि दिल्ली में 976 मैट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है।
केजरीवाल सरकार ने ऑक्सीजन तो मंगा लिया, लेकिन दिल्ली के पास ना तो इसे रखने, ना ही वितरण की कोई व्यवस्था थी। केजरीवाल सरकार ने ऑक्सीजन भेजने वाली कंपनियों को इसे अपने पास ही रखने को कहा। इसको लेकर अस्पताल और ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनियों ने शिकायत की। इसपर जब केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से ऑक्सीजन ऑडिट की मांग की तो केजरीवाल ने मामले से ध्यान हटाने के लिए वैक्सीन का रोना शुरू कर दिया और आनन-फानन में केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी कि उसके पास सरप्लस ऑक्सीजन हैं जिसे जरूरतमंद राज्यों को दे दिया जाए।
केजरीवाल सरकार की इस लापरवाही पर लोगों नें काफी नाराजगी है। वे सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार की लापरवाही के कारण लोगों की मौत हुई है तो क्यों ना उनपर आपराधिक मुकदमा दायर हो?…
केजरीवाल पर आपराधिक मुकदमा क्यों न हो दायर? I Why should not criminal ca… https://t.co/SdHYcutbia via @YouTube
— Pradeep Singh (@23pradeepsingh) May 15, 2021
एक तरफ़ तो दिल्ली सरकार ऑक्सिजन ऑक्सिजन चिल्ला रही थी की केंद्र हमारे साथ भेद भाव कर रही है।
दूसरी तरफ़ आप ख़ुद पढ़ लीजिए 👇रिपोर्ट वो ऑक्सिजन कम्पनी को लाया हुआ ऑक्सिजन वापस कर रही थी।
कारण- दिल्ली सरकार के पास storage की शमता ही नहीं थी।
यह क्रिमिनल नेग्लिजेन्स का केस है। pic.twitter.com/dBvkhFMth7
— Harish Khurana (Modi Ka Parivar) (@HarishKhuranna) May 15, 2021
केस लाक्डाउन के कारण कम हुए
– न तो @ArvindKejriwal ने एक भी वेंटिलेटर एक साल में ख़रीदा
– न होम आयसोलेशन में डॉक्टर और टेस्ट मरीज़ों के घरों पर भेज पाया
– न अभी तक फ़्रान्स के 21 प्लांट लगे
– न एक भी क्राईजोनिक टैंकर ख़रीद पाया
– न दिल्लीवालों को बचा पाया
– कुछ नहीं कर पाया— Parvesh Sahib Singh ( Modi Ka Pariwar ) (@p_sahibsingh) May 15, 2021
Thanks to #ArvindKejriwal for World Class Mohalla Clinic. pic.twitter.com/Gb724FQn73
— ROHIT CHAHAL (Modi Ka Parivar) (@Rohit_Chahal) May 15, 2021
Shame on Delhi government @ArvindKejriwal you have manipulated the city that gave you trust #kejriwalbetrayeddelhi..but karma bites back..sooner than you can imagine #Kejriwal_Exposed #dillimerijaan #DelhiFightsCorona #ModiHaiTohMumkinHai @dikshasbedi @Analyst9999 @Vision20219 pic.twitter.com/YSxX8263Yt
— illiberal🇮🇳 (@illiberal76) May 14, 2021
Mr failure = kejriwal pic.twitter.com/ANUTo4oAi6
— Shubham Sharma (@IITShlok) May 15, 2021
@msisodia that's y we call u c***r party ka neta. #KejriwalFailsDelhi #Kejriwal_Exposed https://t.co/NWKrWJ4pQj
— Pr@k@sh (@PrakashPnegi) May 15, 2021