नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक्टर गजेंद्र चौहान का किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत के खिलाफ कमेंट खूब वायरल हो रहा है। महाभारत के मर्यादित ‘युधिष्ठिर’ ने ट्वीट में जिस भाषा का इस्तेमाल किया है उसे आहत करने वाला और आपत्तिजनक बताया जा रहा है। दिल्ली की सीमा पर डटे किसानों का नेतृत्व राकेश टिकैत कर रहे हैं। किसान हर हाल में नए कृषि कानूनों को वापस कराने पर आमादा है। सरकार के तमाम मान मनौव्वल के बावजूद किसान नेता मानने को तैयार नहीं हैं। इसी गतिरोध के दौरान नामचीन हस्तियां सोशल मीडिया पर अपने कमेंट्स डालती रहती है। ज्यादातर टिप्पणियां संतुलित होती है। जबकि गजेंद्र चौहान का कमेंट विवादित माना जा रहा है और इसके खिलाफ लोगों ने चौहान को खूब लताड़ा भी।
आप @Gajjusay सोशल मीडिया पर चल रही ट्रोलिंग वाली महाभारत में भी जीत जाएंगे #IStandWithGajendraChauhan pic.twitter.com/ooSSgJsEpd
— Shikha Dhariwal (@ShikhaaDhariwal) January 22, 2021
गजेंद्र चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा, “राकेश टिकैत भूल गया है आंदोलन खत्म करके उसे कभी न कभी वापस अपने घर UP के बागपत में आना है फिर बाबाजी कायदे से धनिया बोयेंगे”। ऐसा नहीं कि गजेंद्र चौहान के कमेंट पर हर कोई उन्हें भला बुरा ही कह रहा है। #IStandWithGajendraChauhan हैश टैग ट्रोल हो रहा है जिसमें कई लोग गजेंद्र चौहान के स्टेटमेंट का समर्थन भी कर रहे हैं।
I agree with @Gajjusay
And I support our dharm raj yudhishthir ji#IStandWithGajendraChauhan #IStandWithGajendraChauhan#IStandWithGajendraChauhan pic.twitter.com/amuoMtldRz— Vaibhav Jatt 🇮🇳 (@VaibhavDDZ) January 22, 2021
गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर ट्रैक्टर रैली निकालने का फैसला किया है। इस रैली के अगुवा के तौर पर किसान नेता राकेश टिकैत भी होंगे। राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव के रहने वाले हैं।
अब हम किसान नेता राकेश टिकैत के बारे में कुछ बता दें। राकेश टिकैत का जन्म 4 जून 1969 को हुआ था। इनकी पहचान इनके पिता से भी है। भारतीय किसान यूनियन के फिलहाल राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं राकेश टिकैत। बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले राकेश के पिता महेंद्र सिंह टिकैत ने कई बड़े किसान आंदोलनों का नेतृत्व किया था। राकेश टिकैत संगठन के पूर्व अध्य्क्ष महेंद्र सिंह टिकैत के दूसरे बेटे हैं। भारतीय किसान यूनियन का यूपी सहित उत्तर भारत के बड़े हिस्से में असर है। फिलहाल दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का नेतृत्व करने वाले नेताओं में राकेश टिकैत काफी मुखर हैं। साथ ही सरकार से बातचीत में शामिल किसानों के प्रतिनिधिमंडल के वे अहम सदस्य हैं।