हैदराबाद में आई 78 किलो की दुर्लभ ब्लैक मार्लिन मछली, पकड़ने के लिए की गई 10 दिन तक मशक्कत

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 78 किलो की ब्लैक कलर की दुर्लभ मछली लाई गई है। यह मछली प्रोटीन नॉन वेज मार्ट ने विजाग पोर्ट से मंगवाई है। ब्लैक मार्लिन मछली को तेलुगु में कुंबकोनम चापा (Kumb Konam Chapa) के नाम से जाना जाता है। इस दुर्लभ मछली को मछुआरों ने विशाखापत्तनम के तट पर पकड़ा है। वहां से यह हैदराबाद मंगवाई गई है।

जिस कंपनी ने इस मछली को यहां हैदराबाद मंगवाया है उसके एक प्रवक्ता ने कहा कि मार्लिन मछली को धरती की सबसे तेज मछली का नाम दिया गया था। यह 36 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तैर सकती है।

कंपनी के प्रबंधक विजय चौधरी, वामिराज और रविशंकर ने मीडिया को बताया कि उन्हें 10 दिनों की कड़ी मेहनत करने के बाद बड़ी मछली मिली। ब्लैक मार्लिन मछली को शनिवार को लोकप्रिय यूट्यूब चैनल दादाजी किचन को सौंप दिया गया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.