न्यूज़ डेस्क। अयोध्या से आए संतों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को ऐलान किया कि वह ‘कोरोना वैक्सीन’ नहीं लगवाएंगे। अखिलेश ने कहा कि मैं अभी कोरोना वायरस के बीजेपी की वैक्सीन अभी नहीं लगवाऊंगा, क्योंकि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है। जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तब सबको फ्री वैक्सीन बंटेगी।
हे प्रभु!! …इनका क्या हाल हो गया है ..अब vaccine भी इन्हें BJP की दिख रही है !! https://t.co/9fSWgLVOnJ
— Sambit Patra (Modi Ka Parivar) (@sambitswaraj) January 2, 2021
अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव जी को वैक्सीन पर भरोसा नहीं है और उत्तर प्रदेश वासियों को अखिलेश यादव पर भरोसा नहीं है। अखिलेश का वैक्सीन पर सवाल उठाना, हमारे देश के चिकित्सकों और वैज्ञानिकों का अपमान है, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी ट्वीट किया और लिखा, हे प्रभु!! …इनका क्या हाल हो गया है ..अब vaccine भी इन्हें BJP की दिख रही है !!’
https://twitter.com/TheBhumihar10/status/1345301656288649222?s=20
कोरोना वैक्सीन को बीजेपी से जोड़ने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने अखिलेश यादव की जमकर क्लास लगायी। ट्विटर यूजर्स ने सवाल उठाया है कि वैक्सीन का विकास बीजेपी ने किया है या वैज्ञानिकों ने, बीजेपी की वैक्सीन कैसे हो गई ? यूजर्स ने कहा है कि अखिलेश अपने राजनीतिक फायदे के लिए अफवाह फैला रहे हैं और लोगों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं।
अत्यंत दुःखद:-
अखिलेश जी तो कोरोना वैक्सीन गुप्त रूप से लगवा लेंगे,लेकिन अपने प्रशंसकों को गुमराह कर उनके जीवन के साथ खेल रहे हैं।
खुद की राजनीति चमकाने के लिए यह लाखों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जान लेंगे।— 🚩ललित शुक्ला –🚩🕉️🔱🌳🌍 (@lalit_0123) January 2, 2021
मत लो वैक्सीन, कौन जबरदस्ती कर रहा है….. अभी तो टोपी ही लाल है। कहीं यह न हो कि पूरे शरीर को ही लाल कपड़े से ढकना पड़े🤔
— Dinesh Pant (@DineshP777) January 2, 2021
इनका कुछ नहीं हो सकता भाई साहब.. इनकी टोंटी उखड़ चुकी है 😜😂😂
सर पर लाल टोपी ऐसे है जैसे खतरे का निसान..
😂😂😂— चन्द्र (@ChanderThapa001) January 2, 2021
बीजेपी विरोध में अंधे हो चुके है अगर सरकार कहे की अंडरवियर पहनना चाहिए तो ये नंगे घूमने को फैसला भी कर सकते हैं
— विनय शुक्ला संघर्षी (मोदी का परिवार) (@vinaysh23222112) January 2, 2021
देश सही दिशा में जा रहा है । इनको वैक्सीन देना भी मत । ये USA जाके लगवा लेंगे । हमारे टैक्स के पैसे से ऐसे फ़ालतू लोगों को क्यूँ वैक्सीन देनी है।
— Nimish Sheth (मोदी का परिवार) (@NimishSheth8) January 2, 2021
https://twitter.com/Harendr43602980/status/1345356112623595520?s=20