मुख्यमंत्री मदर्स डे के मौके पर सूरजपुर के वृद्धाश्रम स्नेह संबल पहुंचे

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मदर्स डे के मौके पर सूरजपुर जिला मुख्यालय के तिरसींवा स्थित स्नेह संबल वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां रह रहे वृद्धजनों के बीच महतारी दिवस मनाया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभ वृद्धजनों से एक-एक कर भेंट-मुलाकात की और उनसे कुशलक्षेम पूछा। मुख्यमंत्री ने वृद्धाश्रम में सभी की मौजूदगी में केक काटा और उन्हें अपने हाथों से केक खिलाया। महतारी दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री ने वृद्धजनों को शाल भेंटकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

यहां यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट-मुलाकात अभियान के बीते 4 मई से सरगुजा संभाग के दौरे पर है। आज मुख्यमंत्री सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में लोगों से भेंट-मुलाकात करने के बाद शाम को जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंचने के बाद तिरसींवा वृद्धाश्रम गए और वहां वृद्धजनों के बीच मदर्स डे मनाया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेल साय सिंह, सूरजपुर जिले के प्रभारी सचिव पी. दयानंद, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, कलेक्टर इफ्फत आरा, सीईओ जिला पंचायत राहुल देव सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.