रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर के नेतृत्व में आए कबीरधाम जिले के ग्राम डूंगरिया खुर्द के सतनामी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को ग्राम डोंगरिया खुर्द में 18 दिसंबर को आयोजित होने वाले गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया। इस अवसर पर अश्वनी कुर्रे, पंचराम साहू, सुरेश कुर्रे, बाबू राम साहू, मालिक राम कुर्रे, दिनेश कुर्रे, मान सिंह कुर्रे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।