कोविड-19: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3455 नए मामले आए, चार की गई जान, 13066 एक्टिव केस

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 3455 नए केस मिले हैं। रायपुर में सबसे ज्यादा 1024 संक्रमित मिले हैं। वहीं कोरोना से प्रदेश में चार लोगों की जान भी चली गई। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13066 पहुंच गई है। बढ़ते संक्रमण की वजह से रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा जिले में नाइट कर्फ्यू लागू है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में अभी लॉकडाउन लगाने जैसी स्थिति नहीं है। राज्य में आर्थिक गतिविधियां प्रभावित नहीं होगी, लेकिन कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। इधर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में अब वर्चुअल सुनवाई फिर से शुरू होगी।

स्वास्थ्य विभाग के राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश में 3455 नए केस मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 1024 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद दुर्ग में 463, रायगढ़ में 455, बिलासपुर में 372, कोरबा में 319, जशपुर में 189, जांजगीर-चांपा में 177, राजनांदगांव में 85, सरगुजा में 65, बलौदाबाजार में 47, कोरिया में 34, सूरजपुर में 29, धमतरी में 30, बालोद में 20, सुकमा में 20, कांकेर में 17, कवर्धा में 14 नए केस मिले हैं। प्रदेश में अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 13066 हो गई है। शनिवार को कुल 46 हजार 495 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें यह नए केस मिले हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 6.32 से बढ़कर 7.43 हो गई है। कोरोना संक्रमण से राजधानी में एक, धमतरी में एक, बिलासपुर में एक और कोरबा में एक की मौत हुई है। शनिवार को हॉस्पिटल से 12 लोग डिस्चार्ज हुए तो वहीं 57 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाई कोर्ट को बंद करने का निर्णय लिया गया है। 11 जनवरी से हाई कोर्ट में मामलों की वर्चुअल सुनवाई होगी। जरूरी होने पर वकील सीमित संख्या में हाई कोर्ट जा सकेंगे। इसी तरह निचली अदालतों के लिए भी हाई कोर्ट ने गाइडलाइन जारी की है। वर्चुअल सुनवाई की यह व्यवस्था 11 से 31 जनवरी तक लागू रहेगी। इधर राज्य नोडल अधिकारी सुभाष मिश्रा ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव व टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जिन इलाकों में ज्यादा मरीज मिल रहे हैं उस इलाके को सील करने कहा गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.