आर्टिकल 370 पर BJP ने रिलीज की लघु फिल्म, 9 मिनट में देखें 70 साल की कहानी

नई दिल्ली। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के केन्द्र सरकार के निर्णय पर लोगों का समर्थन जुटाने के अपने अभियान के तहत बुधवार को एक लघु फिल्म रिलीज की। यह लघु फिल्म भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में रिलीज की गई। करीब 10 मिनट की इस फिल्म में अनुच्छेद 370 के खिलाफ पार्टी के विचारों को पेश किया गया है। फिल्म में अनुच्छेद 370 को ‘ऐतिहासिक गलती’ बताते हुए कहा गया कि इसने आतंकवाद को बढ़ावा देते हुए लोकतंत्र और विकास के खिलाफ काम किया।

फिल्म में घाटी में समस्याओं के लिए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को दोषी ठहराया गया है। इसमें कहा गया कि जम्मू कश्मीर के भारत में विलय की कमान उनके हाथ में थी,वहीं सरदार पटेल ने अन्य राज्यों का सफलतापूर्वक संघ में विलय कराया। वीडियो में कहा गया कि भाजपा इस मुद्दे पर अपने रुख से कभी विमुख नहीं हुई और प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने के बाद संसद के पहले सत्र में उसने अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.