पीएम मोदी ने की टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली हॉकी टीम से फोन पर बात, आप भी देखिए वायरल वीडियो

न्यूज़ डेस्क। पीएम नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों से फोन पर बात की और उन्हें शुभकामानएं दी। जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम के कप्तान के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मनप्रीत जी आपको और पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई। आपने गजब का काम किया है। पूरा देश नाच रहा है आज। प्रधानमंत्री के बधाई पर उन्होंने कहा कि धन्यवाद सर, आपकी दुआएं हमारे साथ थीं। सर आपका जो मोटिवेशन था उसने काफी काम किया हमारी टीम के लिए। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि नहीं, आप लोगों की मेहनत काम कर रही थी।

उन्होंने आगे कहा कि 15 अगस्त को सभी को बुलाया है तो उसी दिन मिलेंगे हमलोग। इसके बाद उन्होंने सहायक कोच पीयूष दुबे से बात की। उन्होंने पूछा कि पीयूष जी हैं क्या वहाँ? इस पर खिलाड़ी ने पीयूष को फोन दे दिया। पीयूष से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पीयूष जी बहुत-बहुत बधाई हो आपको। आपने जो किया उस पर पूरा देश गर्व कर रहा है। इसपर पीयूष ने कहा कि सर आपने जो प्रोत्साहन दिया था इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद टीम के कोच ग्राहम रीड से भी बात की। उन्होंने कहा कि बधाई हो… आपने इतिहास रचा है। रीड ने कहा कि सेमीफाइनल में आपके कहे शब्दों ने हमें काफी प्रोत्साहित किया। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। आप सभी का कठिन परिश्रम हमें परिणाम दे रहा है। सोशल मीडिया पर बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है।
आप भी देखिए-

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.