दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सब, अरे हम छत्तीसगढ़ में है छत्तीसगढ़िया, तो हमर सब्बो छत्तीसगढ़या भाई मन ला राम-राम अउ कइसन हो सब भाई मन गा सबो झन बने-बने गा सबो संगवारी मन जी। चलिए काम की बात करता हु।
आज मै आप सभी से अपने बारे में कुछ आपके बारे में बात करने-कहने आया हु, मै पिछले 30 सालो से पत्रकारिता से जुड़ा हु मेरा नाम रविकांत है दुर्भाग्य से पत्रकार हु और छत्तीसगढ़ प्रदेश का निवासी हु, आप में कुछ लोग मुझे जानते होंगे कुछ नहीं भी। मुझे और कोई काम नहीं आता है न कपडा बेचना न सब्जी न कोयला और ना ही कोई जमीन दलाली का काम इसलिए इसी पेशे से जुड़ा हुआ हु, हाँ थोड़ी जमीन है सो खेती कर लेता हु, छत्तीसगढ़ी, हिंदी और अंग्रेजी में ठीक-ठाक कमांड है लेकिन 4 साल पूर्व CG में नई सरकार बनते ही मेरी झोली बेरोजगारी ही आयी और मै आज भी बेरोजगार हु। प्रयास बहुत किया लेकिन सफल नहीं हुआ या यु कहें कि मैं उनतक अपनी बात पहुंचाने में असफल रहा।
हाल ही में मैंने ये #भारत न्यूज़ ग्रुप# चालु किया है जिसका प्रतिसाद सरहानीय रहा है, 15 साल से https://bharatnewsservice.com/ #भारत न्यूज़ सर्विस
न्यूज़ सर्विस/एजेंसी # चला रहा हु। दोस्तों आज मै अपने सभी ग्रुप मित्रो से बात करना चाहता हु आपको कुछ बताना चाहता हु, आपने बहुत सारे वाहट्स ग्रुप देखे होंगे या उनमे ऐड भी होंगे और न्यूज़ का लाभ उठा रहे होंगे लेकिन हम एक नया प्रयोग करने जा रहे है।
हम आपको सिर्फ अपनी न्यूज़ पढ़ने-देखने नहीं बोलेंगे या ये नहीं कहेंगे की आप हमारी न्यूज़ को आगे बढ़ाइए इस सब की कोई जरूरत नहीं है।
अगर न्यूज़ अच्छी होगी आपसे या आपके देश-प्रदेश से सरोकार रखती होगी तो आप खुद ही उससे जुड़ जायेंगे और आगे बढ़ाएंगे। लेकिन मै कुछ और बताना चाहता हु।
हाँ तो दोस्तों हम एक नई पहल करने जा रहे है जिसका नाम है # “हर व्यक्ति पत्रकार” # मेरा ऐसा मानना है की वर्तमान दौर में हर व्यक्ति पत्रकार है, हर हाथ में मोबाइल है कैमेरा भी होता है तो आज से आप हमारी न्यूज़ तो पढ़ेंगे ही, साथ में आप अपनी ओपनियन (राय) हमारे पर्सनल व्हाट्सप https://chat.whatsapp.com/HYDnbXnxPgvHH1bVa5swVK में दे सकेंगे, बल्कि न्यूज़ ही नहीं सरकार की सभी योजनओं के बारे में भी आप बोल-बता सकेंगे। अपनी राय दे सकेंगे।
जिसे हमारी एडिटर टीम आपके विचारों – भावनाओं को किसी तरह से तोड़-मरोड़ किये बैगेर गुणवत्ता अनुरूप डेवलेप कर इसी ग्रुप में सबके समक्ष रखेगी, इससे होगा ये की आप हमारी या सरकार की न्यूज़ या योजनओं के बारे में आप क्या सोचते है या बोलते है ये सबके समक्ष आएगा, साथ ही आपके दिल – मन की बात भी सभी तक तक पहुंच सकेगी। इससे यह जानने का भी अवसर मिलेगा की आप क्या सोचते है क्या चाहते है, प्रदेश के लिए क्या बेहतर चाहते है।
तो आज से अभी से शुरू हो जाइये कह दीजिये अपने मन की बात निकल दीजिये अपने मन की भड़ास कर दीजिये अपने मन का कूड़ा-करकट बहार जैसे घर से कचरा बहार फेंकते है कह दीजिये मन की बात और कर लीजिये मन को हल्का। निकालिये मोबाइल और कहते रहिये लिखते रहिये, न्यूज़ ही नहीं वरन वो सब लिखिए बोलिये कहिये जो आपके आसपास दिखाई देता है चल रहा है, दीजिये कैमरा से वीडियो भी कहते है कैमरा कभी झूट नहीं बोलता, नहीं कहेंगे तो कुंठा के शिकार रहेंगे तो बोलिये सब भेज दीजिये और भेजते रहिये।
यह सब करने में हमारा ऐसा कोई मकसद नहीं की हम किसी को आहात करे या कोई जन आंदोलन खड़ा करे या किसी को सर्टिफिकेट दे और न ही हम किसी को सर्टिफिकेट देने लायक है, हम आम जनता तो दबी-कुचली होती है जिसका काम ही सहना और सहते रहना है। फिर थोड़ा ज्यादा हुआ तो थोड़ा चिल्लाना इससे ज्यादा हमारे नसीब में ही नहीं।
तो फिर एक बार कहता हु दोस्तों जैसे घर से कचरा बहार फेंकते है ठीक वैसे ही कर दीजिये अपने दिमांगी कचरा को बहरा, निकालिये भड़ास। कह दीजिये मन की बात, लिखिए वो सब जो मन में है और आपके आस पास दिखाई दे रहा है चल रहा है। देखिएगा मन हल्का हो जायेगा और शायद कोई जाग जाये ….. ।
#”मेरे मन बात” # और कहते रहिये
# एक बार जरूर पढ़े #
# मेरे सभी ग्रुप माननीय मित्रों से निवेदन है की वो सिर्फ अपने 5 प्रबुद्ध मित्रों सिर्फ 5 मित्रों को इसमें ऐड करते चलें बस यही मेरा आग्रह है। #
# और ये कोई * मेरे मन की बात* नहीं बल्कि आप बोलिये ये *आपके मन की बात है। *
-
रविकांत #