छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने 3 खदान कर्मियों को किया अगवा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में खदान में काम करने वाले 3 कर्मचारियों को नक्सलियों ने कथित रूप से अगवा कर लिया है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के समरी पाथ इलाके से नक्सलियों ने इन कर्मियों को अगवा किया है। एसपी प्रशांत कतलाम ने बताया कि पुलिस और CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी इन लोगों की तलाश में जुटी हैं। जल्द ही इन लोगों को सुरक्षित बचा लिया जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पहले नक्सलियों के गढ़ दंतेवाड़ा में 10 नक्सलियों ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिन नक्सलियों ने आत्मसर्पण किया है उसमे से एक पर 8 लाख रुपए का इनाम था। नक्सली बामन सोरी उर्फ दुर्गेश के सिर 8 लाख रुपए का इनाम था, लेकिन उसने गुरुवार को पुलिस के सामने आत्मसर्पण कर दिया। SP ने बताया कि बामन सोरी माओवादी गुट गंगालूर एरिया कमेटी में दूसरा सबसे नेता था। वह बेहद ही खतरनाक नक्सली था। वह एक दर्जन से अधिक हमलों में शामिल रहा है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.