रायपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव और विजय शर्मा भी उनके साथ थे।
CM of Chhattisgarh, Shri @vishnudsai, along with Deputy CMs, Shri @ArunSao3 and Shri @vijayratankwd met PM @narendramodi. pic.twitter.com/Zuglgpizl4
— PMO India (@PMOIndia) December 23, 2023
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री एवं मंत्रीगणों से छत्तीसगढ़ के हितों और विकास को लेकर सार्थक चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्रीगणों से छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों के संबंध में मार्गदर्शन मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार होने से छत्तीसगढ़ के विकास के कामों में तेजी आयेगी। विकास के कई काम पांच सालों से रूके पड़े थे। अब रूके हुए काम पूरे होंगे।
Shri @vishnudsai, Hon'ble Chief Minister of Chhattisgarh, along with Deputy Chief Ministers Shri @ArunSao3 and Shri @vijayratankwd, call on Smt @nsitharaman. pic.twitter.com/de5QrhuZre
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) December 23, 2023
मुख्यमंत्री श्री साय ने केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को 2485.79 करोड़ की राशि जारी करने व सेंट्रल पूल में 15 लाख मेट्रिक टन उसना चावल लिए जाने की अनुमति देने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार से मिली राशि से समाज कल्याण की योजनाओं तथा अधोसंरचना विकास की योजनाओं के वित्तीय पोषण में मजबूती मिलेगी।
आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री #अमित_शाह से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री #विष्णुदेव_साय ने आत्मीय भेंट की।
– इस दौरान उप मुख्यमंत्री द्व्य श्री #अरुण_साव एवं श्री #विजय_शर्मा भी मौजूद थे।@AmitShah @Vishnudevsai @ArunSao3 @vijayratankwd pic.twitter.com/PPFT6bbu7x
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 23, 2023
मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय मंत्रीगणों से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ‘मोदी की गारंटी’ पर त्वरित निर्णय लेकर अमल शुरू किए जाने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप सरकार गठन होते ही प्रथम कैबिनेट बैठक में 18 लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। वहीं, राज्य के किसानों से किये वादे के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 नवंबर 2023 से ही 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपये की दर से खरीदने का निर्णय लिया है।
आज राजधानी नई दिल्ली में नारी सशक्तिकरण की अप्रतिम मिसाल महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ। आपके द्वारा प्रदान किए गए स्नेह एवं आत्मीयता हेतु हृदय से आभारी हूं।@rashtrapatibhvn pic.twitter.com/9lZIS84K4D
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) December 23, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ‘राष्ट्रीय सुशासन दिवस‘ के अवसर पर हम राज्य के 13 लाख से अधिक किसानों को दो साल का बकाया धान की बोनस राशि 3716 करोड़ 38 लाख रुपये का भुगतान करने जा रहे है। उन्होंने अनुपूरक बजट में महतारी वंदन योजना, जल जीवन मिशन, कृषक जीवन ज्योति योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि योजनाओं के लिए भी राशि का प्रावधान किए जाने के बारे में भी जानकारी दी।
आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में उपराष्ट्रपति श्री जयदीप धनखड़ से उनके निवास पर मिला ।इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव,सचिव मुख्यमंत्री श्री पी़ दयानंद आवासीय आयुक्त श्रुति सिंह, संयुक्त संचालक जनसम्पर्क सुनील सिंह भी उपस्थित थे pic.twitter.com/0BH4vbqdC6
— Vijay sharma (मोदी का परिवार) (@vijaysharmacg) December 23, 2023