Bijapur Naxalite attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों की गाड़ी पर नक्सलियों का बड़ा हमला, मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा – नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी लड़ाई मजबूती से रहेगी जारी

जगदलपुर(Bns)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। माओवादियों ने जवानों से भरे वाहन को ब्लास्ट करके उड़ा दिया। हमले में 9 जवान शहीद हो गए। हमला बीजापुर के कुटरू मार्ग में किया गया है। आईईडी धमाका इतना शक्तिशाली था कि जमीन पर तालाब जैसा गड्ढा हो गया है। गाड़ी के पखच्चे उड़ गए। गाड़ी का एक हिस्सा तो बेहद ऊंचे पेड़ पर जाकर अटक गया।

सुरक्षाबलों के ताबड़तोड़ ऐक्शन से बौखला चुके नक्सलियों ने जवानों से भरी एक गाड़ी को निशाना बनाया। बीजापुर के कुटरू मार्ग के बेदरे में नक्सलियों ने रास्ते में आईईडी बम प्लांट कर दिया था। गाड़ी के इसके ऊपर आते ही बेहद शक्तिशाली धमाका हुआ। गाड़ी में मौजूद जवानों के शरीर क्षत-विक्षत हो गए। मौके पर एक गहरा गड्ढा हो गया। गाड़ी के कई हिस्से कई सौ मीटर दूर तक बिखर गए। एक हिस्सा तो पेड़ पर जाकर गिरा। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई।

शहीद जवानों में 8 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर है। सभी जवान 3 जनवरी को एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे, जहां 4 जनवरी को पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में दंतेवाड़ा DRG का जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हुआ था। दो दिन पहले हुए मुठभेड़ में पुलिस ने पांच नक्सलियों को मार गिराया था। सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान दो महिला नक्सली सहित कुल 5 वर्दीधारी नक्सलियों मारे गए थे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पूरा देश जानता है कि हमारी सरकार को सत्ता में आये एक साल से ज्यादा हो गया है. हमारे जवान नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं, केंद्रीय गृह मंत्री भी मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुझे विश्वास है कि उनका संकल्प पूरा होगा।

बीजापुर आईईडी ब्लास्ट पर आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने कहा कि पिछले 3 दिनों से नारायणपुर जिले, दंतेवाड़ा और बीजापुर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चल रहा था। इस ऑपरेशन के दौरान हमने 5 नक्सलियों के शव बरामद किए थे और एक जवान की जान चली गई थी। उन्होंने कहा कि जब टीम वापस लौट रही थी तो बीजापुर के अंबेली इलाके में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था। हमले में दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान और एक ड्राइवर की जान चली गई।

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस घटना पर कहा कि जब भी इनके खिलाफ बड़े ऑपरेशन होते हैं तो ये नक्सली कायराना हमले पर उतर आते हैं। मैं इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार जो बड़ा कदम उठा रही है। इस कदम को और आगे बढ़ायें।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बीजापुर IED विस्फोट पर कहा कि बीजापुर से नक्सलियों की कायराना हरकत की जानकारी आई है। यह नक्सलियों की कायराना हरकत है। यह हताशा, निराशा में की गई कार्रवाई है। इन जवानों की शहादत ज़ाया नहीं जाएगी और बहुत जल्द छत्तीसगढ़, बस्तर नक्सल मुक्त होगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.