न्यूज़ डेस्क। कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की दुनिया भर में तारीफ हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने प्रधानमंत्री मोदी के विश्व स्वास्थ्य दिवस पर दिए गए संदेश की सराहना की जिसमें उन्होंने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सावधानी बरतने को कहा था। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से प्रतिरक्षा शक्ति मजबूत करने और खुद को फिट रखने की अपील की थी। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कोरोना प्रसार को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए ट्वीट किया, ‘‘नमस्ते भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…जैसा कि आपने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने में हममें से हर किसी की भूमिका है और अपने स्वास्थ्य का भी हमें ख्याल रखना चाहिए। विश्व स्वास्थ्य दिवस की बधाई।’’
Namaste 🙏, #India Prime Minister @narendramodi, for highlighting that each and every one of us has a role to play in stopping #COVID19 transmission, as well as the importance of taking care of our own health. Happy #WorldHealthDay!https://t.co/EvBURn0n6z
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) April 7, 2021
WHO प्रमुख ने कहा- आपकी वजह से 60 देशों में टीकाकरण
इसके पहले भी कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में भारत की भूमिका को लेकर टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की। गेब्रेयसस ने प्रधानमंत्री मोदी को वैक्सीन इक्विटी को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि COVAX के प्रति आपकी प्रतिबद्धता और कोरोना वैक्सीन की खुराक को साझा करने से 60 से अधिक देशों को अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों और अन्य प्राथमिकता समूह का टीकाकरण शुरू करने में मदद मिल रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि बाकी देश भी आपके इस उदाहरण को फॉलो करेंगे।
Thanks 🇮🇳 & Prime Minister @narendramodi for supporting #VaccinEquity. Your commitment to #COVAX and sharing #COVID19 vaccine doses is helping 60+ countries start vaccinating their #healthworkers and other priority groups. I hope other countries will follow your example.
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) February 25, 2021