न्यूज़ डेस्क। इजरायल हवाई और समुद्र से बड़े पैमाने पर हमले करने के साथ थल सेना और बख्तरबंद वाहनों की मदद से गाजा में अपने जमीनी अभियान का विस्तार कर रहा है। इजराइली सेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने शनिवार को कहा कि ‘‘सेनाएं अब भी जमीन पर हैं और युद्ध जारी है। इजराइली सेना ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया था, जिसमें गाजा के खुले रेतीले इलाकों में बख्तरबंद वाहनों के काफिले धीरे-धीरे चलते नजर आ रहे थे। इससे पहले इजराली सैनिक कुछ देर के लिए रात में जमीनी मार्ग से गाजा में गए थे और फिर लौट आए थे।
Video activity of the IDF Ground Forces in Gaza. pic.twitter.com/FWt0pFO53q
— Israel Defense Forces (@IDF) October 28, 2023
इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने शनिवार को कहा कि उसने हमास की 150 भूमिगत सुरंगों को नष्ट कर दिया है। आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि उसके टैंक शुक्रवार रात से गाजा पट्टी के अंदर हैं। आईएएनएस ने शुक्रवार रात आईडीएफ सूत्रों के हवाले से कहा था कि आईडीएफ ने गाजा में जमीनी आक्रमण शुरू कर दिया है। आईडीएफ ने यह भी कहा कि उसकी पैदल सेना, लड़ाकू बल और टैंक इकाइयां गाजा में हैं और हमास आतंकवादियों के साथ लड़ाई में शामिल हैं, इनमें से कई मारे गए हैं। सेना ने यह भी कहा कि लड़ाई में उसकी ओर से कोई हताहत नहीं हुआ।
IDF का कहना है कि अल-अब्दुल्ला के ठिकाने पर शिन बेट सिक्योरिटी एजेंसी और मिलिट्री इंटेलिजेंस डायरेक्टोरेट की खुफिया जानकारी के बाद एयरस्ट्राइक की गई IDF ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें वह हमास के ठिकानों को तबाह करता नजर आ रहा है#IsraelAttack #IsraeliNewNazism #IsraelTerorrist pic.twitter.com/toBTRubq3F
— Shany Srivastava 🇮🇳 🚩 (@AnkurshanyShany) October 27, 2023
इजराइल के हवाई हमलों के बाद शुक्रवार रात से गाजा में इंटरनेट और सेल फोन संचार बंद कर दिया गया है। अरब मीडिया ने खबर दी है कि गाजा के अंदर हालात डरावने हैं।