#IsraelAttack: बख्तरबंद वाहनों के साथ Gaza में घुसी इजरायली थल सेना, एयरफोर्स ने हमास के 150 भूमिगत सुरंगों को तबाह किया

न्यूज़ डेस्क। इजरायल हवाई और समुद्र से बड़े पैमाने पर हमले करने के साथ थल सेना और बख्तरबंद वाहनों की मदद से गाजा में अपने जमीनी अभियान का विस्तार कर रहा है। इजराइली सेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने शनिवार को कहा कि ‘‘सेनाएं अब भी जमीन पर हैं और युद्ध जारी है। इजराइली सेना ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया था, जिसमें गाजा के खुले रेतीले इलाकों में बख्तरबंद वाहनों के काफिले धीरे-धीरे चलते नजर आ रहे थे। इससे पहले इजराली सैनिक कुछ देर के लिए रात में जमीनी मार्ग से गाजा में गए थे और फिर लौट आए थे।

इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने शनिवार को कहा कि उसने हमास की 150 भूमिगत सुरंगों को नष्ट कर दिया है। आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि उसके टैंक शुक्रवार रात से गाजा पट्टी के अंदर हैं। आईएएनएस ने शुक्रवार रात आईडीएफ सूत्रों के हवाले से कहा था कि आईडीएफ ने गाजा में जमीनी आक्रमण शुरू कर दिया है। आईडीएफ ने यह भी कहा कि उसकी पैदल सेना, लड़ाकू बल और टैंक इकाइयां गाजा में हैं और हमास आतंकवादियों के साथ लड़ाई में शामिल हैं, इनमें से कई मारे गए हैं। सेना ने यह भी कहा कि लड़ाई में उसकी ओर से कोई हताहत नहीं हुआ।

इजराइल के हवाई हमलों के बाद शुक्रवार रात से गाजा में इंटरनेट और सेल फोन संचार बंद कर दिया गया है। अरब मीडिया ने खबर दी है कि गाजा के अंदर हालात डरावने हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.