नई दिल्ली। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को लगातार फॉलो करने वालों को मालूम हो गया होगा कि उन्होंने अब राजनीति में दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी है। ट्रंप काल में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग एक्टिव पोलिटिकल ओपरेटर बन गए हैं।
दरअसल, उन्होंने पिछले दिनों अपनी पसंद में बदलाव कर लिया है। अब तक राजनीति के मामले में उनकी पसंद नापसंद के कॉलम में अनइंट्रेस्टेड लिखा होता था, लेकिन अब इसमें बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने अपनी पसंद बदल ली है। ट्रंप काल में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग एक्टिव पोलिटिकल ओपरेटर बन गए हैं।
Facebook’s chief, once uninterested, has transformed himself into an active political operator in the Trump era.
— The Wall Street Journal (@WSJ) October 16, 2020
अब उन्होंने राजनीति को भी अपनी पसंद में शामिल कर लिया है। माना जा रहा है कि जुकरबर्ग में यह बदलाव ट्रंप के शासनकाल के दौरान आया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की मानें तो ट्रंप एरा में ही फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग के अंदर यह बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अब देखना यह है कि आने वाले समय में उनकी इस नई पसंद के कारण फेसबुक और समाज में क्या नया बदलाव देखने को मिलेगा!