भुनेश्वर। ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम भयंकर ट्रेन हादसे में 280 लोगों की मौत हो गई है इसके अलावा 900 से ज्यादा घायलों का उपचार किया जा रहा है। हादसा शुक्रवार शाम की है जब कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। राहत और बचाव कार्य लगातार जोरों पर है। 700 से ज्यादा रेस्क्यू फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है। मृत आंकड़ों की पुष्टि उड़ीसा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने की है। इसको लेकर अब…
दिन: 3 जून 2023
तोताराम, तोता नहीं रहा…….?
साहब भी ईमानदारी से काम करें तो साथ में अपने सचिवालय से ये जानकारी भी निकलवा लें, कि पिछले सुराज अभियान के अप्रैल महीने में जहां-जहां वे गये थे और जो मांगे आई थीं वे पूरी हुई है कि नहीं, यदि वे देख लेंगे तो अच्छा होगा। नहीं तो गांव वाले यही कहेंगे “राजा तैं पउर साल भी आय रहे, तभो ले हमर रपटा आज ले नहीं बनिस ।’ तब वहां स्थिति काफी गंभीर हो जाएगी। रमन सिंह अब जंगल जाएंगे, वहां देखेंगे कलेक्टर,पटवारी ठीक-ठाक काम कर रहे हैं या…