मुख्यमंत्री केजरीवाल के नाम अनोखा रिकॉर्ड, दिल्ली में एक ही योजना को 3 बार किया लॉन्च, लेकिन लोगों को अब तक नहीं मिला राशन…

न्यूज़ डेस्क। दिल्ली के विवादित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। केजरीवाल ने यह रिकॉर्ड एक ही योजना को तीन बार लॉन्च कर बनाया है। अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को घोषणा की है कि उनकी कैबिनेट ने ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ डोर-टू-डोर राशन डिलिवरी योजना को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि जब से देश में राशन वितरण की शुरुआत हुई है जब से गरीबों को राशन मिलने में कई समस्याएं आई हैं। आज हमने डोर-टू-डोर राशन डिलिवरी को मंजूरी दी है। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि केजरीवाल इस योजना को इसके पहले भी दो बार लॉन्च कर चुके है। केजरीवाल 21 जुलाई, 2020 से पहले पहली बार 6 जुलाई, 2018 को और दूसरी बार 8 जनवरी, 2020 को भी इस योजना को लॉन्च कर चुके हैं। अब लोग सवाल कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री जी, इस बार फाइनल है या आगे दुबारा से एक बार और लॉन्च करेंगे?

एक ही योजना को तीन बार लॉन्च करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है मुख्यमंत्री केजरीवाल ने।
पहली बार-6 जुलाई,2018
दूसरी बार- 8 जनवरी,2020
तीसरी बार- 21 जुलाई,2020
मुख्यमंत्री जी, इस बार फाइनल है या आगे दुबारा से एक बार और लॉन्च करेंगे ?

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.