CAA-NRC जैसे मुद्दों पर विरोधियों और कांग्रेस को जवाब देते हुए PM मोदी ने किया ट्विटर कैंपेन की शुरुवात, आध्यात्मिक गुरु का वीडियो किया पोस्ट

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संशोधित नागरिकताकानून (CAA) के समर्थन में अभियान का प्रसार करने के लिए सोमवार को आध्यात्मिक गुरु सदगुरु जग्गी वासुदेव का एक वीडियो पोस्ट किया।

श्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘CAA से जुड़े पहलुओं की स्पष्ट व्याख्या तथा और भी चीजें सदगुरू से सुनिए। उन्होंने ऐतिहासिक संदर्भ का हवाला दिया है और हमारी भाईचारे की संस्कृति का बेहतरीन तथा शानदार तरीके से उल्लेख किया है। इसके साथ ही उन्होंने निहित स्वार्थ वाले कुछ समूहों की गलत सूचनाओं को बेनकाब किया है।’’

प्रधानमंत्री की निजी वेबसाइट के ट्विटर हैंडल पर भी एक संदेश पोस्ट किया गया है जिसमें कहा गया है कि CAA उत्पीड़न का शिकार हुए शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए है और इसमें किसी की नागरिकता लेने की बात नहीं की गई है। यह संदेश ‘इंडिया सपोर्ट्स सीएए’ #IndiaSupportsCAA नामक हैशटैग से पोस्ट किया गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.