आपातकाल से भी दो कदम आगे निकल आई महाराष्ट्र महा विकास आघाड़ी सरकार, रिपब्लिक TV के 1000 पत्रकारों पर FIR दर्ज

न्यूज़ डेस्क। महाराष्ट्र की कांग्रेस-NCP और शिवसेना सरकार ने आपातकाल की याद ताजा करने के साथ उससे भी आगे निकल गई है। कांग्रेस के समर्थन से चल रही उद्धव ठाकरे की सरकार मीडिया पर एक बार फिर से इमरजेंसी थोप रही है। रिपब्लिक TV की धारदार और खोजपरक रिपोर्ट से डरी-सहमी उद्धव ठाकरे सरकार ने चैनल के 1000 पत्रकारों पर FIR कर दिया है। इतना ही नहीं मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क में हर एक कर्मचारी और हर एक पत्रकार की डिटेल्स मांगी है। यह एक न्यूज चैनल को परेशान करने, उसके काम में बाधा डालने और आपातकाल युग के कामकाज करने के तरीके को वापस लाने का एक बड़ा प्रयास है।

महाराष्ट्र आघाड़ी सरकार के इस कदम की चारों तरफ निंदा हो रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.