राहुल को रेल मंत्री ने दिया करारा जवाब- देश को लूटने वाले ही सब्सिडी को मुनाफा बता सकते हैं

नई दिल्ली। श्रमिक ट्रेनों के जरिए रेलवे की कमाई को लेकर राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने करारा पलटवार किया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश को लूटने वाले ही सब्सिडी को मुनाफ़ा बता सकते है। रेलवे ने राज्य सरकारों से ली गयी राशि से कहीं अधिक पैसा श्रमिक ट्रेनों को चलाने में लगाया। अब लोग पूछ रहें हैं कि सोनिया जी के टिकट के पैसे देने के वादे का क्या हुआ?

इससे पहले राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के समय श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से आपदा को मुनाफे में बदल दिया। उन्होंने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं। आपदा को मुनाफ़े में बदल कर कमा रही है ग़रीब विरोधी सरकार।’’ कांग्रेस नेता ने जो खबर शेयर की उसके मुताबिक, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से रेलवे को 428 करोड़ रुपये की आमदनी हुई।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.