गोवा-दमन के आर्चबिशप फादर फिलिप ने की मोदी सरकार से अपील, बिना किसी शर्त वापस ले CAA

गोवा। गोवा और दमन के आर्चबिशप फादर फिलिप नेरी फेराओ ने केन्द्र सरकार से ” तत्काल एवं बिना किसी शर्त संशोधित नागरिकता कानून (CAA) वापस लेने और ”असहमति जताने के अधिकार को दबाना बंद करने की अपील की है। आर्चबिशप ने सरकार से राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (NPR) को देशभर में लागू ना करने की अपील भी की है।

गोवा गिरजाघर की एक शाखा ‘सोसाइटी फॉर सोशल कम्युनिकेशंस मीडिया ने शनिवार को एक बयान में कहा, ”आर्चबिशप और गोवा का कैथोलिक समुदाय सरकार से भारत के लाखों लोगों की आवाज सुनने, असहमति जाहिर करने के अधिकार को ना दबाने और इन सबसे अधिक संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को वापस लेने और एनआरसी एवं एनपीआर को लागू ना करने की अपील करता है।

गिरजाघर ने कहा कि CAA, NRC और NPR ”विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण है और यह निश्चित तौर पर हमारे जैसे बहु-सांस्कृतिक लोकतंत्र पर ”नकारात्मक और हानिकारक प्रभाव डालेगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.