छठ पूजा की बधाई देने में गलती कर बैठे बिग बी, लोगों ने कहा- चचा लिखना तो सीख लो, सोशल मीडिया में हो रहे है ट्रोल

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सूर्य उपासना के त्योहार छठ पूजा पर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को शुभकामनाएं दीं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने गलती से ‘छठ’ को ‘छत’ लिख दिया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा- छठ पूजा (प्रतिहार षष्ठी/ सूर्य षष्ठी)…सभी को नमस्कार…सूर्य से उसके परोपकार के लिए आशीर्वाद मांगते हुए। शुक्रवार, 20 नवंबर। छत (छठ) पूजा की अनेक-अनेक शुभकामनाएं।

अमिताभ के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें गलती सुधारने की नसीहत दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बड़े लोग हमेशा छोटे पर ध्यान नहीं देते। प्लीज सुधार करें…छत नहीं छठ।

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- छत पूजा नहीं होता है चचा, छठ पूजा होता है। कहां इन चक्करों में पड़े हैं। अपने ट्वीट काउंट को दुरुस्त करते रहिए बस।

वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- छठ लिखना तो सीख जाओ महा खलनायक जी। बिहारी स्मिता पर तुम्हें बोलने का भी हक नहीं है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले भी अमिताभ बच्चन ने अपने एक ट्वीट में ऐसी ही गलती की थी। दरअसल, बिग बी ने महात्मा गांधी का एक कोट शेयर किया था, जिसमें सबसे नीचे लिखा था- आपको आता है यह किसने कहा था?” तकरीब पांच घंटे बाद बिग बी को अपनी गलती का पता चली थी और उन्होंने ‘आपको आता है’ की जगह ‘आपको पता है’ किया था। बिग बी ने अपने वाक्य को सही करते हुए यूजर्स से माफी मांगी थी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.