प्रधानमंत्री मोदी ने 20 अप्रैल लॉकडाउन में मिलने वाली छूट से पहले दुकानदारों और व्यापारियों को ट्वीट दी बधाई, बोले- सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे

नई दिल्ली। कोरोना के कारण में देश में 3 मई तक लॉकडाउन है। इस बीच कल यानी 20 अप्रैल से कुछ इलाकों में मिलने वाली छूट से PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देश के दुकानदारी और व्यापारियों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि आपको यह सुनिश्चित करना है कि आगे भी सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रहे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘इस संकट की घड़ी में देशवासी लॉकडाउन का पालन कर पा रहे हैं, इसमें समाज के अनेक वर्गों की सकारात्मक भूमिका है। हम कल्पना करें कि हमारे ये छोटे-छोटे व्यापारी और दुकानदार खुद के जीवन का रिस्क न लेते और रोजमर्रा की जरूरत का सामान न पहुंचाते तो क्या होता?’

PM ने आगे कहा, ‘छोटे-छोटे दुकानदारों ने पूरी सामाजिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। समाज और देश इनके इस योगदान को हमेशा याद रखेगा। मैं जानता हूं कि खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और दूसरों से इसका पालन करवाना चुनौतीपूर्ण है।’

छोटे-छोटे दुकानदारों ने पूरी सामाजिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। समाज और देश इनके इस योगदान को हमेशा याद रखेगा। मैं जानता हूं कि खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और दूसरों से इसका पालन करवाना चुनौतीपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि भविष्य में भी दुकानें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चलें, हमें यह सुनिश्चित करना है। संकट की घड़ी में इस योगदान के लिए सभी दुकानदार और व्यापारी बधाई के पात्र हैं।

भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या रविवार (19 अप्रैल) को बढ़कर 16,116 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने रविवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 519 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 13,295 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं, जबकि अब तक कुल 2302 (1 माइग्रेटेड) मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1324 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 31 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है और 287 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.