Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे में 51 रनों से हराया, सीरीज अपने नाम की

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए मार्कस स्टोयनिस की जगह मोइसेस हेनरिक्स को टीम में शामिल किया। भारत ने पिछले मुकाबले की टीम को ही दूसरे वनडे में उतारा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (104) के शतक और ग्लेन मैक्सवेल (63) की तूफानी पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए।

भारत की तरफ से मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट झटका। जवाब में भारत की टीम कप्तान विराट कोहली (89) और केएल राहुल (76) की पारियों के बावजूद 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 338 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने तीन और एडम जाम्पा ने दो विकेट चटकाए। स्टीव स्मिथ को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.