पाकिस्तान से आकर भारत की नागरिकता लेने वाले अदनान सामी ने भी किया नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन, साधा पाकिस्तान पर निशाना

नई दिल्ली। ट्रिपल तलाक और आर्टिकल 370 से जुड़े फैसलों के बाद अब मोदी सरकार के खाते में जल्द ही एक और उपलब्धि आने वाली है। लोकसभा में सोमवार को गरमा-गर्म बहस के बाद नागरिकता संशोधन बिल CAB) पास हो गया।

अब बुधवार को इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा। विपक्षी दल इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। इस बीच भारत की नागरिकता ग्रहण कर चुके पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी ने इस बिल समर्थन किया है। सामी ने ट्वीट किया कि नागरिकता संशोधन बिल उन धर्म के लोगों के लिए है, जिन्हें धार्मिक रूप से कट्टर देशों में प्रताडि़त किया जा रहा है।

पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में मुस्लिमों को धर्म के आधार पर प्रताडि़त नहीं किया जा रहा है, क्योंकि वे वहां बहुसंख्यक हैं। मुस्लिम अभी भी पहले की तरह भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी का कानूनी तरीके से स्वागत है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.